धोनी के सन्यास की घोषणा के बाद… क्रिकेट जगत में खलबली… भरपाई को बताया नामुमकिन

0

MS Dhoniविश्व क्रिकेट जगत में महेन्द्र सिंह धोनी, एक ऐसा नाम जिसने क्रिकेट जगत में कीपिंग और बैटिंग को एक नई पहचान दी थी। एक विकेट कीपर से टीम इंडिया के कप्तान बनने के बीच का उनका सफरनामा किसी से छिपा नहीं है। इस दौरान उन्होंने देश और दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जो जगह बनाई, उसे बखान नहीं किया जा सकता।उनके अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा ने सबको चैंका दिया, हालांकि इससे पहले उन्होंने कई मौकों पर इसके संकेत दे दिए थे, पर ठीक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे घोषणा कर देंगे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। क्रिकेट के साथ उनके चाहने वालों के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं, तो यह भी कहा जा रहा है कि देश में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर सामने आ रहे हैं, लेकिन माही यानी की महेन्द्र सिंह धोनी की भरपाई नहीं की जा सकती।

विकेट कीपर और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के एक ऐसे विकेट कीपर के तौर पर स्थापित हुए, जिन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई। यह अपने आप में एक रोचक बात साबित हुई, जिसका धोनी ने बखूबी निर्वहन किया और परिभाषा ही बदल दी। आमतौर पर क्रिकेट जगत में एक विकेट कीपर की भूमिका सीमित हुआ करती थी, लेकिन धोनी के बाद अब विकेट कीपर को नया आयाम मिल गया है।ranjana pandey