फिल्म पर वायुसेना की आपत्ति को लेकर बोलीं गुंजन सक्सेना- ‘IAF में मिला समान अवसर’

0

Gunjan Suxsenaबॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)’ 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन, दूसरी तरफ फिल्म को लेकर हंगामा होता भी दिख रहा है. हाल ही में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने फिल्म के कंटेंट को लेकर आपत्ति जताई है और केंद्रीय फिल्म बोर्ड (Central Board Of Film Certification) को एक पत्र लिखा है. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, फिल्म में IAF की छवि गलत तरीके से पेश की गई है. IAF ने अपने पत्र में कहा है कि फिल्म में संगठन को महिलाओं और पुरुषों के बीच भेदभाव करने वाला दिखाया गया है. जबकि, यह पूर्णतः गलत है.अपने पत्र में आईएएफ ने लिखा है कि, ‘फिल्म को लेकर धर्मा प्रोडक्शन्स ने आश्वासन दिया था कि फिल्म को प्रमाणिकता के साथ दिखाया जाएगा.

लेकिन, जब फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो उसे देखकर कुछ और ही महसूस हुआ. जबकि, संगठन किसी भी तरह से जेंडर बायस्ड नहीं है. फिल्म में संगठन की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है.’ अपने पत्र में भारतीय वायुसेना ने ‘गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)’ की स्क्रीनिंग रोकने की भी अपील की है.Ranjana pandey