युवती का क़त्ल कर पहाड़ पर फेका ,3 -4 दिन पहले का मामला

0

Murder राँची//लापुंग थाना क्षेत्र के डिम्बा और लोधमा गांव के सीमावर्ती छोटका मारहा पहाड़ पर एक युवती की लाश बरामद की गई। शव सड़ी-गली अवस्था में पाई गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि तीन-चार दिन पहले युवती की हत्या कर शव को यहां पहाड़ पर फेंका गया होगा। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
शव के पास से एक बैग मिला है, जिसमें युवती की एक जोड़ी कपड़े और मेकअप का कुछ सामान है। युवती ने पिंक रंग की सलवार सूट पहन रखा था।