सुशांत सिंह राजपूत के निधन के क़रीब दो महीने बाद उनकी डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं. सुशांत की डायरी के इन 15 पन्नों को पढ़कर समझा जा सकता है कि सुशांत ने बहुत ही बारीकी के साथ अपने भविष्य की प्लानिंग कर रखी थी.
डायरी के ये पन्ने पढ़कर ये बात तो साफ़ है कि सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे, बल्कि वो ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहते थे. सुशांत बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का परचम लहराना चाहते थे. सुशांत की डायरी सामने आने के बाद ये बात भी साफ़ हो गई है कि वो अपनी बहनों के बेहद करीब थे. वो अपने प्रोडक्शन हाउस में अपनी बहनों को भी शामिल करना चाहते थे.
Here are pages from Sushant Singh Rajput's diary which has gone VIRAL! #JusticeForSushantSinghRajput #JusticeForSushant #Bollywood #RheaChakraborty #CBIforShushant #SushantSinghRajput #CBIForSSR #ThursdayThoughts #thursdaymorning #Bollywood pic.twitter.com/yOwQ92huwK
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) August 13, 2020
सुशांत की डायरी में लिखे नोट्स से ये भी साफ़ हो गया है कि वो अपनों को खोना नहीं चाहते थे. उनकी डायरी पढ़ने के बाद यह पता चलता है कि वो बहुत पॉज़िटिव और फुल ऑफ़ एनर्जी थे.
सुशांत ने अपनी डायरी में लिखा, “मैं सोचना चाहता हूं अपने बारे में, अपने परिवार के बारे में, किसी को खोना नहीं चाहता हूं. मैं सुरक्षित महसूस करना चाहता हूं. स्नेह चाहता हूं. लोग मुझे समझें मैं यह चाहता हूं. सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में मैं बिना लालच वाला व्यक्ति बनना चाहता हूं. स्नेही बनना चाहता हूं. लोग मुझे बलिदानी की तरह जानें, ऐसा चाहता हूं.”सुशांत ने आगे लिखा, “मुझे अभिनय में और बेहतर करना है. भाषा, संस्कृति पर पकड़ बनानी है. हॉलीवुड की एजेंसी के साथ संपर्क बनाना है. क्रिएटिव फील्ड के टॉप प्लेयर्स के साथ रिश्ते बनाने हैं, सिनेमा, एजुकेशन और एनवायरमेंट के लिए अपग्रेड करना है.”
सुशांत की डायरी के इन पन्नों से पता चलता है कि उन्होंने भविष्य के लिए कुछ बेहतर योजनाए बनाई हुईं थी. वो आपको को साथ में लेकर आगे बढ़ना चाहते थे. सुशांत की डायरी के पन्ने सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.Ranjana pandey