बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से लोगों की मदद करने के चलते सुर्खियों में हैं। वह जरूरतमंदों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं और हर किसी की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस बीच सोनू सूद के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शख्स की एक्टर ने क्लास लगाई है। उन्होंने शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उसे जेल भेजने की चेतावनी तक दे डाली है। सोनू सूद ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ”मासूम लोगों को धोखा देने के जुर्म में तुम जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाओगे। इससे पहले की बहुत देर हो जाए, सुधर जाओ।” सोनू सूद के इस ट्वीट पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के बंजरिया प्रखंड के दिव्यांग शेख भोला की भी मदद की।सोनू सूद ने प्रखंड क्षेत्र के सिसवा पूर्वी पंचायत के सिसवा गांव निवासी एक निर्धन व विकलांग शेख भोला को 52 हजार में भैंस खरीद दी, ताकि वह भैंस का दूध बेचकर अपना और परिवार की परिवरिश कर सके। सोनू सूद की इस दरियादिली के प्रखंड क्षेत्र के लोग कायल हो गए हैं।बताते चलें कि एक माह पहले शेख भोला की भैंस और उसका बच्चा बाढ़ के पानी में डूबकर मर गए थे। उसने अंचल में आवेदन देकर क्षतिपूर्ति की मांग की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच उसने फेसबुक पर अपनी परेशानी बयां कर सोनू सूद से सहयोग की फरियाद की थी जिस पर सोनू सूद ने भैंस खरीदने के लिए राशि मुहैया करा दी।Ranjana pandey
You will be arrested soon for cheating innocent people my dear. So stop your cheating business before it’s too late. https://t.co/5yWMXV3Agw
— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020