सुरेश रैना को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद, शेयर किया इमोशनल VIDEO

0

Suresh Sushantइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट की पहले 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरुआत होनी थी, लेकिन कोरोना वायरल महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के 13वें सीजन के सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी क्वारंटाइन में वक्त बिता रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ी अकेले रहकर एक्सरसाइज कर रहे हैं, म्यूजिक का मजा ले रहे हैं या वीडियो कॉल के जरिये अपने परिवारों से जुड़ रहे हैं। इस बीच सुरेश रैना को यूएई में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद सता रही है।

https://www.instagram.com/p/CESCAXZheoN/?igshid=sa6e3nfku5wc

हाल ही में इंटरनैशलन क्रिकेट से संन्यास लेने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर है। वहीं, बैकग्राउंड में सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘जां निसार’ चल रहा है। यह वीडियो काफी इमोशनल है। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। यह केस अब सीबीआई के पास हैं और सीबीआई की टीम इस मामले की जांच कर रही है इस इमोशनल  वीडियो को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने कैप्शन में लिखा- भाई… तुम हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। तुम्हारे फैन तुम्हें किसी भी चीज से ज्यादा मिस करते हैं। मुझे सरकार में पूरा विश्वास है और ये नेता, जो आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप एक सच्ची प्रेरणा हैं!  #GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है।इससे पहले 19 अगस्त को भी सुरेश रैना ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बल्लेबाज ने लिखा था- ”अब भी दुख है भाई लेकिन सच सामने आएगा।” इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत टोपी पहने और बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि सुरेश रैना और सुशांत सिंह राजपूत की यह तस्वीर फिल्म ‘एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी’ के समय की है। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इसी साल 14 जून को अपने  मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुशांत सिंह की निधन के बाद फैन्स से लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिये न्याय पाने की मुहिम चलाई। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर करवाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथ में केस सौंपा है।Ranjana pandey