जर्मनी ने पाकिस्तान की उम्मीदों को तोड़ दिया है। जर्मनी ने पाकिस्तान के अनुरोध को ठुकरा दिया है। पाकिस्तान ने जर्मनी से अपनी पनडुब्बियों को और ज्यादा ताकतवर बनाने ताकि वह ज़्यादे देर तक पानी में रह सके इसीलिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्सन (एआईपी) सिस्टम देने का अनुरोध किया था लेकिन जर्मनी ने मना कर दिया। यह फैसला जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल की अध्यक्षता वाले सिक्योरिटी पैनल ने लिया है। पाकिस्तान अपनी पनडुब्बियों को अपग्रेड करने का भी काम कर रहा है। चीन-पाकिस्तान की परियोजना के तहत चीन में युआन क्लास की पनडुब्बियां भी बनाई जा रही हैं।