हरियाणा के सोनीपत मे दो पुलिसवालो की गश्त के दौरन हत्या कर दी गई । पुलिसकर्मियों की पहचान कॉन्स्टेबल रविंद्र और स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसपीओ) कप्तान सिंह के रूप में हुई। खुशी की बात यह है की एक पुलिसवाले की चतुराई के चलते आरोपी पकड़ में आ गए। सिपाही ने सड़क किनारे संदिग्ध रूप से गाड़ी खड़ी दिखने पर उसका नंबर अपने हाथ पर लिख लिया था। बाद में नंबर के जरिए ही बदमाश पकड़ में आए।
पूरा मामला
29 जून की रात 12 बजे ये लोग गश्त के लिए निकले थे। दोनों चौकी से 500 मीटर दूर हरियाली सेंटर के पास पहुंचे, यहां पर एक गाड़ी खड़ी थी। कुछ लोग गाड़ी में सवार थे , ऐसे में कॉन्स्टेबल रविंद्र ने अपने हाथ पर गाड़ी का नंबर लिख लिय। इसके बाद वह गाड़ी के पास गए वहां जाने पर पता चला कि अंदर कुछ लोग शराब पी रहे है। यह देख कर पुलिस ने सड़क किनारे गाड़ी में शराब पीने के लिए उन्हें टोका तो उन आरोपियों ने चाकू से दोनों पुलिस कर्मियों को मार दिया ।
Report By – Akhlaque Ahmad