पटना के 22 मोहल्ले कोरोना की चपेट में, जिले में 938 हुए संक्रमित

0

पटना: बिहार और कोरोना अब धीरे-धीरे एक दूसरे के पर्याय बनते जा रहे हैं। लोग इस बात को समझने को तैयार नहीं की इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए एहतियात बरतना कितना जरुरी है। राजधानी पटना जहां राज्य के चुनिंदा लोग रहते हैं अब इस जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 938 तक जा पहुंची है। पटना अब पूरी तरह से कोरोना की रडार पर है, यहां के 22 मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पिछले चार दिनों में दूसरी बार पटना में संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 938 पहुंच गई है,वहीं मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। पटना में त्रिपोलिया, कदमकुआं और बिहारी साव लेन के 5 लोग शामिल हैं। 2 पीएमसीएच के नर्सिंग स्टॉफ, इसके अलावा कंकड़बाग से 8, मलाही पकड़ी से 1, भूतनाथ रोड से 1, गोला रोड से 4, पटेलनगर से 2, दानापुर से 2, बोरिंग रोड से 1,सिपारा से 2, राजीवनगर से 2, फुलवारीशरीफ से 1, रुकनपुर से 1, बुद्दा कॉलोनी से 1, मनेर से 1, बिहटा से 2, करबिगहिया से 1, एस के पुरी से 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना सिविल सर्जन का कहना है कि अचानक बड़ी संख्या में संक्रमितों के मिलने से थोड़ी परेशानी बढ़ गई है। पटना सिटी, होटल पाटलिपुत्रा अशोका और पाटलीपुत्र खेल परिसर का इसोलेशन वार्ड भर गया है। इसलिए अब बिहटा के ईएसआई अस्पताल में संक्रमितों को भेजने की व्यवस्था की जाएगी।