सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद पुरे बॉलीवुड में अलग ही माहौल बन गया है और बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया है। सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का मुद्दा गरम हो गया है । सुशांत के फैंस सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स नेपोटिज्म को लेकर कई सितारों को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का भी नाम इन स्टार किड्स में शामिल है। ऐसे में सोनाक्षी ने एक बड़ा फैसला लिया है। सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने ट्विटर को बाई बाई कह दिया है। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है की उन्होंने नेगेटिविटी से दूर जाने के लिए यह फैसला लिया है।
इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी ने अपने आखिरी ट्विटर पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर से दूर जाने की बात को एलान किया है। इस स्क्रीनशॉट को सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में ‘आग लगे चाहे बस्ती में, बाबा तो रहता मस्ती में’ गाना सुनाई दे रहा है।