कोरोना वायरस के वजह से सभी लोग अपने घरों में लॉक डाउन है । कई लोग बोर हो रहे है और अपने-अपने टीवी स्क्रीन के सामने बैठ कर अपने मनपसंदीदा धारावाहिक और फिल्मो का इंतज़ार कर रहे है । अब सभी के मन में ये सवाल उठना शुरू हो गए है की क्या लॉक डाउन खुलने के बाद वो अपने मनपसंदीदा शो का लुफ्त उठा पाएंगे ? कब से शुरू होगी शूटिंग ?
तो The News Mirchi आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आई है । अगले छह महीनों तक फिल्म या टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना महामारी से मुंबई जूझ रहा है, महामारी में पुरे महाराष्ट्र में अबतक 6817 कन्फर्म केस मिल चुके है। फ़िलहाल मुंबई में और फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग की कोई सुगबुगाहट नहीं मिल रही है अब देश की सबसे तेजी से तरक्की करने वाले मनोरंजन उद्योग का काम बंद है। फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी सारी कामगार यूनियनों की फेडरेशन को इस बारे में सरकार की तरफ से गाइडलाइंस तय किए जाने का इंतजार है।शनिवार सुबह से मुंबई में स्वीडेन और डेनमार्क जैसे देशों की यह सुचना फ़ैल रही है की इन देशो में सरकार की तरफ से बनाई गई सरकारी गाइडलाइंस के हिसाब से शूटिंग शुरू कर दी है। हॉलीवुड के फिल्म निर्देशकों की संस्था डायरेक्टर्स गिल्ड ने भी इस दिशा में काम शुरू किया है। इंडस्ट्री की सारी यूनियनों की संरक्षक फेडेरशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लाइज का मानना है कि केंद्र सरकार को इस इंडस्ट्री के लिए कुछ दिशा निर्देश बनाने चाहिए।
उधर फिल्म निर्देशकों की संस्था का मानना है कि सबसे पहली जरूरत मुंबई में कोरोना से जंग जीतने की और कोरोना को मुहकी देने की है फिर सिनेमा उसके बाद की प्राथमिकता है। यह सोच भी हमारे देश की संस्कृति को दर्शाती है और एकता का प्रमाण देती है ।