कोरोना के वजह से हुए देशव्यापी लॉक डाउन के वजह से लोग एक दूसरे से मिल नहीं पा रहे लेकिन फिर भी लोगो का मन नहीं मान रहा और वो किसी न किसी तरह से अपनों को देखने और उनसे बात करने के लिए बेताब है चाहे वह माँ बच्चे हो दोस्त हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड । वीडियो कालिंग ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है ।
पिछले महीने से अब तक Zoom, Google Meet और Skype जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। जूम ने हाल ही में घोषणा की है कि दुनियाभर में अब उसके 300 मिलियन यूजर्स हैं। तो सभी के फ़ोन में बसने वाले WhatsApp कैसे पीछे रहता, WhatsApp ने यूजर्स की हेल्प करने के लिए कई कदम उठाएं हैं। अब कंपनी ने ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए पार्टिसिपेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है पहले लॉन्चिंग के समय से ही इसमें 4 पार्टिसिपेंट्स की लिमिट थी। पिछले हफ्ते ग्रुप में 8 पार्टिसिपेंट्स के साथ कॉल ऑप्शन को एंड्रॉयड और iOS के लिए Beta वर्जन में पेश किया गया था। 8 पार्टिसिपेंट्स वाले इस फीचर की डिमांड काफी ज्यादा हो रही थी। वॉट्सऐप के हेड Will Cathcart ने ये कंफर्म किया है कि नया अपडेट अगले हफ्ते तक सारे एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ग्रुप कॉल पार्टिसिपेंट्स में एक्सटेंशन के साथ ही अब वॉट्सऐप ऐसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। क्योंकि पहले से लोगों के फ़ोन में WhatsApp का बहुत महत्त्व था । चैट्स की ही तरह वॉट्सऐप के सारे वीडियो और वॉयस कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं।