कॉमिक थ्रिलर फिल्म, जिसमे एक रिक्शेवाले की कहानी जिसके जिंदगी में तीन दिन ऐसे आते है जिसे वो कभी भूल नहीं सकता, 30 सितंबर से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में.सिनेफिले प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म बनी है. फिल्म को डायरेक्टर राज आशु ने निर्देशित किया है , फिल्म के निर्माता है पंचम सिंह. फिल्म के मुख्य कलाकार में आपको संजय मिश्रा दिखेंगे जिन्होंने अपने करियर की बेस्ट एक्टिंग इस फिल्म में की है साथ ही अन्य कलाकारों में लापतागंज फेम राकेश श्रीवास्तव,चंदन सान्याल राजेश शर्मा और पूर्वा पराग है.