सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में सुशांत और उनके परिवार को लेकर बड़े बयान दिए। रिया ने इंटरव्यू में कहा कि सुशांत ड्रग्स लेते थे, वहीं उन्होंने एक्टर के परिवार पर भी आरोप लगाए। अब रिया के इस इंटरव्यू पर शेखर सुमन का रिएक्शन सामने आया है।ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शेखर ने रिया पर कई सवाल खड़े किए हैं। शेखर ने कहा कि अब रिया क्यों सामने आकर बोल रही हैं। इससे पहले तो वह 70 दिन तक छिपी हुई थीं। उनका कहना था कि वह सुशांत की रिस्पेक्ट के लिए वह सामने नहीं आ रही थीं तो क्या अब वह रिस्पेक्ट खत्म हो गई है शेखर ने कहा, ‘रिया खुद कह रही हैं कि सीबीआई जांच चल रही है तो तुम्हें सुशांत के बारे में कुछ गलत नहीं बोलना था। अगर तुम उससे प्यार करती थीं तो उसके बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए था। अगर वह वैसा कुछ (ड्रग्स) ले भी रहा था तो तुम्हें एक लवर होने के नाते इसे नहीं बोलना था। वह अब जा चुका है और अपनी सफाई देने वापस नहीं आएगां’।रिया ने जो इंटरव्यू में सुशांत के परिवार और उनकी बहनों को लेकर कहा इस पर शेखर ने कहा, ‘तो उनकी बातों को सुनकर लग रहा था कि वह बिल्कुल सही थीं और परफेक्ट लवर थीं, वहीं सुशांत बीमार था, डिप्रेशन में था, ड्रग एडिक्ट था और उसका परिवार उसके पैसे चाहता था। रिया खुद को बचाने के लिए परिवार पर आरोप लगा रही हैं’। दरअसल, हाल में रिया चक्रवर्ती का व्हाट्सएप चैट वायरल हुआ था। यह रिट्रीव चैट थी, जिसे एक्ट्रेस ने डिलीट कर दिया था। इस चैट में रिया ड्रग्स को लेकर बात करती नजर आई थीं। ऐसे में जब रिया से इस मामले पर सवाल पूछा गया तो रिया ने कहा कि उन्होंने कभी भी ड्रग्स नहीं ली। अपने बयान में रिया ने कहा- ‘मैंने कभी ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगाया। लेकिन, मुझे यह कहते हुए काफी दुख हो रहा है कि सुशांत मारिजुआना लेते थे।ranjana pandey