अब चैटिंग करना होगा और दिलचस्प, WhatsApp ला रहा है एक शानदार फीचर

0

whats Appव्हाट्सऐप (WhatsApp) पर चैटिंग अब और दिलचस्प होने वाला है. मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर अब आप हर किसी से चैटिंग के लिए अलग वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है. जल्द ही यूजर्स के लिए इसे शुरू किया जा सकता है नए फीचर्स पर निगरानी रखने वाले WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सऐप के नए v2.20.199.5 बीटा वर्जन में ये फीचर देखने को मिला है. यूजर हर एक दोस्त और रिश्तेदार के लिए अलग वॉलपेपर सेलेक्ट कर सकते हैं. चैटिंग थीम (Chatting Theme) से एक अलग माहौल बनेगा. ये फीचर Apple यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है. बहुत जल्द इसे Android यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ एंड्रॉयड यूजर्स इस नए फीचर को टेस्ट कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि नए अपडेट में वॉलपेपर फीचर जारी कर दिया जाए.वॉट्सऐप दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप्स में से एक है. दुनिया भर करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐप में यूजर्स की दिलचस्पी बनी रहे इसके लिए कंपनी लगातार नए अपडेट्स लाती रहती है. अब वॉट्सऐप का नया मेसेजिंग फीचर्स यूजर्स के लिए काफी दिलचस्प साबित हो सकता है.ranjana pandey