हाल ही में संजय दत्त को सांस में तकलीफ की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था,अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें लंग कैंसर है. इसके बाद संजय ने फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया. संजय के पास कई फिल्मों के लाइन अप है, जिसमें पृथ्वीराज, भुज, शमशेरा और केजीएफ 2 है. 2018 में आयी साउथ फिल्म केजीएफ का सीक्वल ‘केजीएफ 2’ इस साल 23 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली थी. फिल्म में संजय नेगेटिव किरदार में है और 15 दिन पहले फिल्म से संजय का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. फिल्म के प्रोड्यूसर कार्तिक ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘दत्त 3 महीने बाद लौटेंगे जब उनकी ट्रीटमेंट पूरी हो जाएगी. लौटकर वह मेरी फिल्म पूरी करेंगे. आज उनकी टीम ने मुझसे बात की और दो दिन पहले मेरी संजय से बात हुयी थी. संजय की सिर्फ तीन दिन की शूटिंग बाकी है और वो बहुत एक्सटेंशन सीन है.’ संजय ने बताया कि अब इसे तय तारीख पर रिलीज नहीं करेंगे. अगर मैं सभी किरदारों के बचे हुए शूटिंग को जोडूं तो अभी 20 दिन की शूटिंग बाकी है. थिएटर्स भी अभी तक शुरू नहीं हुए हैं और हमें नहीं पता कि कब तक फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
बता दें, केजीएफ 2 कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में संजय अधीरा के नेगेटिव किरदार में हैं.Ranjana pandey