महाराष्ट्र: मुंबई के चेंबूर इलाके में आज एक इमारत का हिस्सा गिरने से एक की मौत और चार लोग घायल हुए

0

buildingकुर्ला ठक्कर बप्पा कॉलोनी चेंबूर में 6 मजदूर और कुछ लोग चौल की कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे। फायर ब्रिगेड दस मजदूरों के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम कर रही है। चार लोग ज़ख्मी और 1 की मौत हुई है। घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया: एच. डी. गिरकर DFOANI