sanjay duttबॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को हाल ही में फेफड़े के कैंसर का पता चला। बीते दिनों 8 अगस्त को उन्हें सांस में तकलीफ के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल से वापस लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया कि वे कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं, जिसके बाद खबरें आई कि एक्टर जल्द ही इलाज के लिए अमेरिका रवाना होंगे। इसी बीच शनिवार को एक्टर अपनी बहन प्रिया दत्त के साथ कोकिलाबेन अस्पताल में स्पॉट किए गए।संजय और प्रिया दोनों अस्पताल के बाहर मास्क लगाए नजर आए। इस दौरान संजय दत्त ने हाथ हिलाते हुए पैपराजी को भी रिस्पॉन्ड किया। खबरों की माने तो संजय बहन के साथ जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अमेरिका जाने से पहले उन्हें अपनी सारी जांच करवानी है।

आपको बता दें कि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि एक्टर अमेरिका के लिए कब रवाना होंगे। लेकिन इसी बीच ये कहा जा रहा है कि इलाज के लिए विदेश जाने से पहले संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सड़क 2’ की डबिंग का काम खत्म करेंगे और उसके बाद ही इलाज के लिए विदेश जाएंगे।फिल्म की प्रोडक्शन टीम के मुताबिक, “फिल्म की डबिंग का कुछ हिस्सा अभी बाकि है। जिसे संजू अगले हफ्ते की शुरूआत में पूरा कर लेंगे।” आपको बता दें, कि ‘सड़क 2’ इसी महीने 28 अगस्त को डिजिटली रिलीज़ होने जा रही है।

फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि संजय दत्त और पूजा भट्ट भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म 1991 में आई ‘सड़क’ का सीक्वल है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। हांलाकि सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। इस ट्रेलर को मिलियंस की तादाद डिस्लाइक किया गया। वहीं आलिया द्वारा बोले गए एक डायलॉग को भी कड़े विरोधी का सामना करना पड़ा था। जिसे लोगों ने हिंदू विरोधी बताया था। और मेकर्स से इस डायलॉग को फिल्म से हटाने की मांग भी की थी।Ranjana pandey