Saif Ali Khan B’day : जब करीना ने बताया था- इस शर्त पर सैफ से शादी करने को हुई थीं तैयार

0

Saif Kareenaबॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान का आज बर्थडे है। करीना और सैफ की जोड़ी बॉलीवुड की रॉयल जोड़ी है। दोनों की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्होंने सैफ से शादी करने के लिए घर से भागने का प्लान बना लिया था।
करीना ने कहा था, ‘हम अपनी प्राइवेसी को लेकर इतना ज्यादा परेशान हो गए थे कि हमने अपनी फैमिली को धमकी दे दी थी कि अगर हमारी शादी मीडिया में ज्यादा हाइलाइट हुई तो वो दोनों भाग जाएंगे। हमने देखा कि लोग हमारी शादी के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल जानना चाहते हैं तो फिर हमने अपनी रजिस्टर्ड शादी के तुरंत बाद ही मीडिया को घर के छत से हैलो किया था’
ऐसे हुई थी प्यार की शुरुआत
सैफ और करीना की शादी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी। छोटे नवाब और करीना फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान एक-दसूरे के करीब आए और दोनों को प्यार हो गया। इससे पहले भी सैफ और करीना ‘एलओसी कारगिल’ और ‘ओमकारा’ में काम कर चुके थे। लेकिन तब तक दोनों बस अच्छे दोस्त थे। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदलनी शुरू हो गई और 2007 अक्टूबर के बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
पांच साल तक एक-दूसरे को अच्छे से समझने और डेट करने के बाद अक्टूबर 2012 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया। फिर दिसंबर 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया। हाल ही में सैफ ने करीना की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। Ranjana Pandey