रोटरी पाटलिपुत्र व रोट्रैक्ट पाटलिपुत्र यूथ की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री भेजी गई। एग्जीबिशन रोड पटना से पिकअप वाहन के जरिये रोजमर्रा के सामान, राशन, प्लास्टिक, तिरपाल, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन जैसी चीजें छपरा के तियारा गांव के लिए रवाना की गई। राहत सामग्री को बांटने के लिये 10-12 रोट्रैक्ट सदस्यों की टोली भी साथ गई है। इस राहत सामग्री से लदी गाड़ी को क्लब के वरिष्ठ सदस्य गोपाल खेमका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ के साथ कोरोना वायरस ने भी संपूर्ण मानवता को प्रभावित किया है। उन्होंने राहत सामग्री के साथ गए लोगों को निर्देश दिया कि वे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए पीड़ित लोगों को भी कोरोना के प्रति जागरूक करें। मौके पर सीबी शर्मा, अध्यक्ष विनोद चौधरी, सुषमा रिटोलिया, नंद किशोर अग्रवाल, पीपी चाचान, शिल्पी चाचान, आत्मा प्रकाश हरलालका, संतोष बंका, अंजनी सिन्हा, राजेश शर्मा, रेणु अग्रवाल, सुधा चौधरी, अनिल रिटोलिया, आकांक्षा रिशभ, अरमान अहमद, पियूष कुमार आदि मौजूद थे।इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली की तरफ से जूम पर वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आम्रपाली की नई अध्यक्ष आशा प्रसाद एवं सचिव के पद का दायित्व कामिनी सहाय को दिया गया। क्लब की वरिष्ठ सदस्य धर्मशीला शर्मा ने समारोह की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने क्लब की नई पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। जिला अध्यक्ष डॉ. शीला रंजन ने इस साल के लक्ष्य एवं उसे पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए अपनी सुरक्षा पर भी देने को कहा। मौके पर शारदा दीक्षित, पूनम सिन्हा एवं अलका सिन्हा को नई जिम्मेदारी दी गई।ranjana pandey