राँची पुलिस ने डोरण्डा थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 की रात्रि को श्री कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर 10 से 15 लाख रुपए के सोने/चांदी के जेवरात और 12,000 रुपये नगद चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मी एवं चोरी के सामान के प्राप्तकर्ता सहित कुल 07 अपराधकार्मियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किया हुआ जेवरात, एक सीसीटीवी का डी.वी.आर.और सेंधमारी के लिये घटना में प्रयुक्त औजार बरामद किया गया है।