रक्षाबंधन के अवसर पर मुखयमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पुरे परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाया.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनकी बड़ी बहन अंजनी सोरेन ने रक्षा सूत्र बांधते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। मुख्यमंत्री की चचेरी बहन आशा सोरेन, संचला सोरेन एवं रेखा सोरेन ने भी उन्हें रक्षा सूत्र बाँधा और मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।मुख्यमंत्री ने भी अपनी सभी बहनों को सहृदय आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं।साथ ही सीएम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर समस्त राज्यवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं दीं और जोहार कहा।समस्त राज्यवासियों के लिए उन्होंने कहा ”आप सभी स्वस्थ रहें, सुखी रहें, यही कामना करता हूँ।” मौके पर सीएम के पिता राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन एवं माता श्रीमती रूपी सोरेन के साथ-साथ अन्य परिजनों की उपस्थिति रही।
आज रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम को दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड से बहन मति सोरेन और मसलिया प्रखंड के रांगा पंचायत से बहन निर्मला किस्कु ने भी राखी बांधी।मौके पर सीएम ने कहा आप दोनों सुखी रहें, खुशहाल रहें, यही कामना करता हूँ। आपका भाई हमेशा आपके साथ है।