आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में किये मारपीट बिभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार सिविल लाइन पुलिस स्टेशन ले गयी है.पुलिस बिभव को सबसे लेकर अस्पताल ले जायेगी और मेडिकल जांच करायेगी. इससे पूर्व दिल्ली पुलिस को खबर मिला था कि बिभव मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं . तभी जाकर पुलिस ने बिभव को गिरफ्तार किया. स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना 13 मई को घटी थी. स्वाति ने अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाये थे.की बिभव कुमार ने मेरे साथ मर पिट की है .उसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाते हुए शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. केस दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस बिभव को लगातार तलाश रही थी.इसी दौरान खबर आई की बिभव कुमार मुख्यमंत्री आवास में है तब जाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया .