शराब के लिए खींचे चले आए लोग छन भर में दुकान के आगे जमा होगी मंज़लीश

0

लॉक डाउन 3 आज से पुरे में लागु है और साथ ही आज से लॉकडाउन में लोगों को रियायत दी गयी है। इन रियायतों में शराब की दुकान खोलने में भी छूट मिली है, मंत्रालय ने इसके लिए कुछ नियम लागू किए हैं। गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें खुल सकेंगी। शराब की दुकान खुलने से पहले ही कई राज्यों में दुकानों के सामने लंबी लंबी लाइनें लग गई है। लोग शराब खरीदने के लिए सुबह से ही लाइन में लग चुके हैं। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कर्नाटक के बैंगलुरू सहित देश के अन्य जगहों पर लोग सुबह से ही कतार में लगे चुके हैं। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की 150 दुकान खोलने की इजाजत दे दी है। ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। दुकान पर ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।