रांची : 11.27 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नशे के तीन शौदागर गिरफ्तार

0
ranchi police

रांची : गोंदा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अमन राज को गोंदा थाना अंतर्गत धावननगर से गांधीनगर की तरफ आने वाल रोड से स्कूटी पर सवार लोगों के मादक/नशीला पदार्थ के कारोबार तथा लाने की सूचना प्राप्त हुयी थी। जिसके बाद कोतवाली और सदर DSP के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए NDPS Act के तहत मादक/नशीला पदार्थ के कारोबार करने वाले तीन नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.इनके पास से कुल 11.27 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ 2 लाख 13 हजार 800 रुपए बरामद किए गए हैं.गिरफ्तार लोगों में रमीज रजा,राजा साहा,सुजीत कुमार शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here