उत्तर प्रदेश: अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने यूपी विधानसभा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक नाविक के बारे में हँसते हुए गुणगान कर रहे हैं । दरअसल इसमें जिस नाविक की सीएम योगी तारीफ कर रहे हैं वो कोई आम नाविक नहीं है बल्कि उसपर कई ह’त्याओं में आरोप है. नाविक का नाम पिंटू महरा है जिस पर ह’त्या,ह’त्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं।पिंटू नाविकों से रंगदारी माँगने में भी नामजद है। सीएम योगी नाविक पिन्टू के बारे में विधानसभा में कहते हैं “एक नाविक परिवार ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 45 दिनों में ₹30 करोड़ की कमाई की है…” अब सीएम योगी के इस बयान पर लोग खूब तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक एक्स यूजर लिखते हैं “मुझे तो शक है इसने नाव चलाकर 30 करोड़ कमाएं है या धमकी देकर 30 करोड़ वसूला है ?” एक यूजर लिखतीं हैं ” क्या CM योगी अपराधी का बखान कर रहे थे?”एक एक्स यूजर लिखते हैं “चोर चोर मौसेरे भाई”