सिद्धू मुसेवाला की हत्या करने वाले आरोपी लारेंस बिश्वनोई जेल में बंद है .और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव भी जेल में बंद है.दोनों ने जेल में रह कर ही दोस्ती कर ली है और जेल के अंदर से ही आतंकी हमला करने में लगे है और जेल में बंद होने का फ़ायदा उठा रहे है और बड़े बड़े घटना को अंजाम दे रहे है.अमन एक तो पहले से ही खतरनाक था ऊपर से लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिल कर और खौफनाक बन गए है. झारखण्ड ,बिहार,दिल्ली , उत्तर प्रदेश और अन्य पुलिस की जांच में साफ हो चुका है कि लॉरेंस और अमन हथियार तस्करी, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या जैसे अपराध को एक साथ मिलकर अंजाम दे रहे हैं.वह दोनों जेल से ही घटना को अंजाम दे रहे है .यह दोनों जेल में बंद होकर भी पुलिस को परेशान किये हुआ है .लॉरेंस बिश्नोई के पास इतना विदेशी हथियार है की और जेल में रह कर ही अमन के गुर्गों के पास भिजवा रहा है. वही अमन गिरोह तक पहुंचने वाले कई हथियारों की खेप को पुलिस ने पकड़ ली है तब जाकर पुलिस को पता चला है. वही अमन गिरोह और लारेंस बिश्वनोई में शामिल बहुत गुर्गों को पुलिस ने झारखंड के अलावा कई और जिलों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लॉरेंस और अमन के बीच हथियारों के लेनदेन की सूचना भी ATS को मिली है.सूचना के आधार पर ATS अपना काम कर रही है.वही बिहार पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के दो अपराधियों को गिरफ्तार जिनके पास से कई विदेशी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुआ है जिसे ATS पूछताक कर रही है और कई चौकाने वाले मामने सामने आये है यह दोनों को गिरफ्तारी करने के बाद कुख्यात गैंगस्टर अमन इतना खतरनाक है की उसको बार बार जेल को बदलना पड़ता है.