झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है और उसका आज पांचवा दिन था.आप को बता दे की 31 जुलाई को मॉनसून सत्र का चौथा दिन था और सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए.और आधी रात को करीब 10 बजे अचानक भाजपा विधायक नारेबजी करने लगे तब जाकर मार्शल ने भाजपा के विधायकों को सदन से बाहर निकाला. बाहर निकलने के बाद सभी विधायक लॉबी में धरने पर बैठ गये. फिर मार्शल ने विधायकों को लॉबी से भी बाहर निकल दिया .लॉबी से बहार नही जा रहे विधायकों को एक साथ कई मार्शलों ने BJP विधायक भानुप्रताप शाही को गोद लिया और उन्हें सदन के बाहर फर्श पर लेता दिया गया.साथ ही लगभा 20 विधायकों को ऐसे ही बाहर निकाला गया .रात भर विधानसभा परिसर के बाहर ही सभी विधायकों रात बिताये. सभाकक्ष से जबरन बाहर निकाले गए BJP विधायक समरी लाल ने मार्शल पर जोर जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया. वही उन्होंने कहा की मार्शल ने आधी रात को सभी को बाहर फर्श पर लेकर पटक दिया है .जिस से सभी विधायक को कहि न कहि चोट लगे है और सभी घायल अवस्ता में है . विधायक समरी लाल और कहा की सरकार ने बिजली काट दी थी . AC भी बंद कर दिया. टॉयलेट तक जाने नहीं दिया गया. अंदर उनका दम घुट रहा था. फिर भी बेरोजगारों के हक के लिए हम सभी डटे हुआ थे . पर सरकार को यह भी बर्दाश नही हुआ तो पर मार्शलों से कह करे सभा को जबर्दस्ती बाहर निकाल दिया. इसी बीच कुछ डॉक्टर भी वहाँ आए और सभी विधायकों के सेहत की जाँच भी की. इसी बिच उन्होंने कहा की हेमंत सोरेन कल शाम आए थे तो उस अंधेरे कमरे में, उन्होंने हाल चाल जाना और अपनी ही बात कर चले गए. BJP विधायक समरी लाल कहा की जब तक हेमंत जी हमलोग के सवालो का जबाव नही देते है हमलो यही डटे रहेंगे.