दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन

Estimated read time 1 min read

रांची: झामुमो प्रमुख और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की तबीयत आज रांची आने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर बिगड़ गयी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त मौजूद रहे.अस्पताल से जारी स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर बनी हुई है. हेमंत सोरेन रांची के लिए रवाना हो गये हैं. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन 9 सितंबर को जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. उनके साथ शिबू सोरेन भी रूटीन चेकअप के लिए गए थे.

वहीँ दूसरी तरफ आज दिल्ली से आने के पश्चात रांची में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण सीएम हेमंत सोरेन ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम हेतु हजारीबाग नहीं आ पाए, इसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है। सीएम ने एक्स (ट्वीटर )पर बताया ”आज दिल्ली से आने के पश्चात रांची में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण मैं अपने प्यारे युवा भाइयों और बहनों के बीच ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम हेतु हजारीबाग नहीं आ पाया, जिसका मुझे खेद है।सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय श्री आलमगीर आलम जी और श्री सत्यानन्द भोक्ता जी तथा उपस्थित अन्य माननीय विधायकों द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया।हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था। जबकि हमारी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है। विगत महीने हमने दस हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर दिया। और आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर मिला जिसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय हैं। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर आप समस्त युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए जोहार करता हूँ।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours