झारखंड सरकार ने फर्जी खबरों को लेकर प्रिंट मीडिया मॉनिटरिंग पोर्टल लॉन्च किया है । राज्य सरकार, राज्य या राज्य के लोगों को लेकर किसी भी तरह की फेक न्यूज़ पर एक्शन लिया जायेग। फर्जी और भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। गलत न्यूज़ फैलाने वाले संस्थान व पत्रकार को फर्जी खबर को प्रकाशित करने को लेकर खंडन भी प्रकाशित करना होगा। समाचार पत्रों, ई-पेपर, वेबसाइट आदि की जिन ख़बरों से राज्य और राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही होगी ऐसी खबरों की सत्यता की जांच की जाएगी.खबर सत्य होने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई कर इसका एटीआर भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपा जायेगा. खबर भ्रामक, असत्य और फर्जी होने पर अखबारों, पोर्टल इत्यादि को खंडन प्रकाशित करना होगा. खंडन प्रतिवेदन संबंधित विभाग तैयार करेंगे और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भेजेंगे.सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संबंधित अखबारों-पोर्टल इत्यादि में खंडन प्रकाशित करवाएंगे. निराकरण, अनुपालन प्रतिवेदन इत्यादि सारी प्रक्रिया सात से 15 दिन के भीतर पूरा करके पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.झारखंड सरकार के सूचना प्रद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव विप्रा भाल द्वारा इस आशय की जानकारी सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों को दे दी गई है साथ ही प्रिंट मीडिया मॉनिटरिंग पोर्टल से संबंधित दिशा निदेश भी जारी कर दिया गया है. इस कार्य के लिए एक नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किए जाएंगे और उसका लॉगिन-पासवर्ड तैयार किया जाएगा.
फर्जी खबरों से राज्य सरकार और राज्य के लोगों की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ होगा ऐक्शन,लॉन्च किया गया मीडिया मॉनिटरिंग पोर्टल

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours