Homeझारखण्डहजारीबाग : सीएम की अनुपस्थिति में 11,850 युवाओं को मिला ऑफर लेटर...

हजारीबाग : सीएम की अनुपस्थिति में 11,850 युवाओं को मिला ऑफर लेटर , कार्यक्रम में अनुपस्थिति का सीएम ने बताया कारण

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डलीय रोजगार मेला में शामिल नहीं हो पाए।जिस कारण राज्य सरकार में मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री सत्यानन्द भोक्ता तथा उपस्थित अन्य विधायकों द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया।आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर मिला जिसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय हैं। वहीँ सीएम ने कार्यक्रम में अपने अनुपस्थिति का कारण भी बताया। दरअसल आज दिल्ली से आने के पश्चात रांची में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण सीएम ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम हेतु हजारीबाग नहीं आ पाए, इसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त किया है। सीएम ने एक्स (ट्वीटर )पर बताया ”आज दिल्ली से आने के पश्चात रांची में हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण मैं अपने प्यारे युवा भाइयों और बहनों के बीच ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम हेतु हजारीबाग नहीं आ पाया, जिसका मुझे खेद है।सरकार में मेरे साथी मंत्री आदरणीय श्री आलमगीर आलम जी और श्री सत्यानन्द भोक्ता जी तथा उपस्थित अन्य माननीय विधायकों द्वारा युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किया गया।हमारे राज्य के होनहार स्थानीय युवाओं के बारे में पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं सोचा था। जबकि हमारी सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार प्रदान कर रही है। विगत महीने हमने दस हजार से अधिक स्थानीय युवाओं को ऑफर लेटर दिया। और आज हजारीबाग में 11,850 युवाओं को ऑफर लेटर मिला जिसमें 90 प्रतिशत युवा स्थानीय हैं। आज इस ऐतिहासिक अवसर पर आप समस्त युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए जोहार करता हूँ।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments