उत्तरप्रदेश के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में कोइनहां बाजार में बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में नाई ने गांव के शिवशंकर के गले में कैंची घोंप दिया। स्थानीय लोगों ने घायल शिवशंकर को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया है कि कप्तानगंज थाना पुलिस ने आरोपी नाई परवेज को हिरासत में ले लिया है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।