झारखंड:रंका थाना के मानपुर गांव निवासी खुर्शीद अंसारी की पत्नी शकीना बीबी (25 वर्ष) की ह’त्या उसके ससुरालवालों ने कर दी.शकीना के खाते में सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपये भेजे गये थे। जब घर वालों को पैसे देने से शकीना ने इंकार कर दिया तो ससुरालवालों ने पहले तो पिटाई की फिर ह’त्या कर दी। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम के करीब सात बजे उन तीनों ने शकीना की जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी ह’त्या कर दी। ह’त्याकांड छुपाने के लिए घर से बाहर बांस के बीच फंदे से लटका कर आत्मह’त्या का रूप दे दिया। शकीना के पिता रोज मोहम्मद अंसारी की शिकायत पर रंका थाना पुलिस ने पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश जारी है।