Homeदेशबिहार में पोस्टर वार वन्स अगेन, जेडीयू के जवाब में राजद ने...

बिहार में पोस्टर वार वन्स अगेन, जेडीयू के जवाब में राजद ने लिखा- नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार

Bihar Posterसूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई है. राजद ने नया पोस्टर जारी करते हुए कहा है- नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार.आपको बता दें इससे पहले जेडीयू ने पोस्टर जारी किया था. उस पोस्टर में लिखा था विकसित बिहार नीतीश कुमार. उसके जवाब में तेजस्वी की सेना ने भी नया पोस्टर जारी कर बिहार में युवा सरकार बनाने की बात की है. पोस्टर के जरिए राजद ने साफ कर दिया है कि बिहार में इस बार नई सोच वाले नेता चुने जाएंगे. नीतीश कुमार अब ओल्ड हो गए है.दरअसल पोस्टर वार की ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले लालू यादव के जन्मदिन के दिन भी जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया था. फिलहाल बिहार की सियासत में पोस्टर वार की एंट्री हो चुकी है देखना है तेजस्वी के इस पोस्टर के बाद जेडीयू के तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments