बिग बॉस 14 की प्रीमियर डेट आई सामने, इस दिन ऑन एयर होगा शो

0

Salman Big Bossटीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ हर सीजन में पूरे साल सुर्खियों में बना रहता है. अब 14वां सीजन दर्शकों के सामने पेश होने के लिए तैयार है. ऐसे में हर दिन शो को लेकर कई खबरें आने लगी हैं वहीं फैंस की बेताबी भी काफी बढ़ चुकी है.

लेकिन अब दर्शकों का इंतजार भी ख़त्म होता दिख रहा है. दरअसर हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्रीमियर 3 अक्टूबर से होने जा रहा है. पहले यह शो सितंबर में ही लॉन्च होने वाला था लेकिन बाद में कई कारणों से इसकी डेट को आगे बढ़ाकर अक्टूबर कर दिया गया.इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अब भी शो में नज़र आने वाले कंटेस्टेंट्स को फाइनल नहीं कर पाए हैं और इसी कारण उन्हें शो की डेट को एक महीने आगे खिसकाना पड़ा. जबकि पहले कहा जा रहा था कि बारिश की वजह से सेट तैयार न होने पर यह फैसला लिया गया.अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि शो का सेट पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसके अलावा इस बार शो शनिवार को ही ऑन एयर कर दिया जाएगा. जबकि शो के हर सीजन की शुरुआत रविवार से की गई है
कोरोना वायरस के चलते इस बार शो में कई बदलाव किए गए है. इस सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़ास असर दिखाई देगा. वहीं लॉकडाउन को प्रमुख आकर्षक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि कहा जा रहा है कि शो में एंट्री करने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को एक हफ्ते के लिए क्वारंटीन किया जाएग. घर के अंदर भी हर चीज को सेनिटाइज किया जा रहा है. इस बार ‘बिग बॉस 14’ के घर में नज़र आने वाले प्रतिभागियों के रूप में राधे मां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी, निशिकांत मलकानी, नैना सिंह, पवित्रा पुनिया, शिविन नारंग, निया शर्मा, जसमीन भसीन, टीना दत्ता, अविनाश मुखर्जी, शगुन पांडे और अध्ययन सुमन जैसे सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं. हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो में सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों भी दिखेंगे. ranjana pandey