पलामू : गैंगस्टर अमन साहू का गुरूवार को उसके पैतृक गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस पर बेटे को साजिश के तहत मारने का आरोप लगाया. साथ ही, पूरे मामले की की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.गैंगस्टर अमन साहु के अंतिम संस्कार से पहले अमन के पिता निरंजन साव ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि पूर्व नियोजित साजिश के तहत अमन की ह’त्या की गयी है।पिता निरंजन साव ने कहा कि उनका बेटा 2015 से न्यायिक हिरासत में है, तो कहीं न कहीं जेल प्रशासन के सहयोग से ही बाहरी दुनिया के संपर्क में था। बता दें कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गये गैंगस्टर अमन साहु के के बाद अब गिरोह को संभालने की जिम्मेवारी मयंक सिंह और राहुल सिंह ने ली है. मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि अमन साहू को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है. अमन साहू ने जीवित रहते पूरे तंत्र को हिला रखा था. इसलिए विरोधियों को साजिश रचकर उसे मारना पड़ा।गिरोह से जुड़े सभी लोगों को भी इसकी को किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.अब गिरोह के संचालन की जिम्मेवारी मयंक सिंह और राहुल सिंह के पास है.