मरांडी: 108 एम्बुलेंस सेवा खुद बीमार,उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आखिरकार सरकार को बदलनी पड़ी नीति

0
Babulal Marandi

झारखण्ड : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर एक बार फिर हेमंत सरकार को घेरा, बाबूलाल मरांडी लिखते हैं ”झारखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा खुद बीमार पड़ गई है।अधिकांश एम्बुलेंस खराब हैं और उचित रख रखाव के अभाव में धूल फांक रहे हैं। गंभीर हालत में तड़पते मरीजों के लिए यह स्थिति घातक बन सकती है।जब ज़मीनी स्तर पर साधारण एम्बुलेंस भी काम नहीं कर रही, तब सरकार एयर एम्बुलेंस शुरू करने की बात कर रही है। क्या यह असल समस्या से ध्यान भटकाने की कोशिश नहीं तो और क्या है?हेमंत जी, पहले सड़कों पर दौड़ती एम्बुलेंस सही करिए, फिर एयर एम्बुलेंस का शिगूफा छोड़िए!” इसके आलावा बाबूलाल मरांडी ने सरकार को बिना किसी विलंब सारी प्रक्रियाएं पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने को कहा है”उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया में आखिरकार सरकार को नीति बदलनी पड़ी, लेकिन यह बदलाव तब आया जब उमस भरी गर्मी में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान करीब 20 युवाओं ने अपनी जान गंवा दी।हेमंत सरकार ने चुनावी लाभ के लिए युवाओं को जलते आसमान के नीचे दौड़ने पर मजबूर कर दिया गया। अब जब चुनाव बीते तीन महीने हो चुके हैं, तो नियुक्ति प्रक्रिया ठंडे बस्ते में क्यों डाल दी गई है? जिस तत्परता से सरकार ने युवाओं को जोखिम में डाला, क्या उसी तेजी से उन्हें उनका हक नहीं दिया जा सकता?@HemantSorenJMM जी, अब कोई बहाना नहीं चलने वाला… युवाओं की मेहनत का सम्मान होना चाहिए, सरकार बिना किसी विलंब सारी प्रक्रियाएं पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here