आज से JEE Main, NEET और NDA परीक्षार्थियों के लिए सहरसा और समस्तीपुर के बीच चलेंगी ट्रेनें

0

Trainबिहार के सहरसा-समस्तीपुर के बीच JEE Main, NEET और NDA के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो से 15 सितंबर तक तीन जोड़ी मेमू ट्रेनें जाएगी और आएगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि दो से 15 सितंबर तक पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में 20 जोड़ी मेमू और डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा।
जेईई मेन, नीट और एनडीए परीक्षा देने जाने और आने वाले परीक्षार्थियों की आवागमन सुविधा के लिए ट्रेनों का परिचालन बिहार सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने करने का निर्णय लिया है। सहरसा-समस्तीपुर मेमू स्पेशल 03349 लॉकडाउन से पूर्व में चलने वाली सहरसा- समस्तीपुर मेमू 63349 के समय पर चलेगी। समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल 03350 पूर्व में चलने वाली समस्तीपुर-सहरसा मेमू 63350 के लिए निर्धारित समय पर चलेगी।
सहरसा-समस्तीपुर मेमू स्पेशल 03251 पूर्व में चलने वाली सहरसा-समस्तीपुर मेमू 63347 के समय पर चलेगी। समस्तीपुर-सहरसा मेमू स्पेशल 03252 पूर्व में चलने वाली समस्तीपुर-सहरसा मेमू 63348 के समय पर चलेगी। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के रूट वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोलने की व्यवस्था की जा रही है। टिकट यूटीएस ऑन मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगा।ranjana pandey