बिहार में मंगलवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत इलाज के दौरान हो गयी। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 709 हो गयी। वहीं राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में मामूली बढ़त हुई और यह 87.95 फीसदी रही।
एक दिन पूर्व कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 87.70 फीसदी थी। राज्य में 1928 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,265 हो गई। इसके अतिरिक्त राज्य में कोरोना के कुल 15,954 संक्रमित सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। तीन जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले
राज्य के तीन जिलों में सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान हुई। पटना में सर्वाधिक 300, मधुबनी में 113 व अररिया में 103 नए संक्रमितों की पहचान हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 26, औरंगाबाद में 39, बांका में 22, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 86, भोजपुर में 21, बक्सर में 24, दरभंगा में 43, पूर्वी चंपारण में 58, गया में 37, गोपालगंज में 55, जमूई में 33, जहानाबाद में 32, कैमूर में 16, कटिहार में 51, किशनगंज में 41, खगड़िया में 15, लखीसराय में 21, मधेपुरा में 52, मुंगेर में 28, मुजफ्फरपुर में 83, नालन्दा में 48, नवादा में 15, पूर्णिया में 71, रोहतास में 24, सहरसा में 61, समस्तीपुर में 41, सारण में 46, शेखपुरा में 33, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 41, सीवान में 27, सुपौल में 77, वैशाली में 25 और पश्चिमी चंपारण में 38 नए संक्रमितों की पहचान की गई।24 घंटे में 2029 संक्रमित स्वस्थ हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2029 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। डॉक्टरों ने स्वस्थ हुए व्यक्तियों को मास्क और सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने की सलाह दी। वहीं, राज्य में अबतक 1 लाख 21 हजार 601 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
एक दिन में 1,15,559 सैम्पल की जांच हुई
पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 15 हजार 559 सैम्पल की जांच की गई। अबतक राज्य में कुल 33 लाख 02 हजार 720 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में लगातार अभियान चलाकर कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है।ranjana pandey