मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी फिर से बुला सकता है

Estimated read time 1 min read

ED may call Chief Minister Hemant Soren again

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इडी फिर से बुला सकता है. सूचना है कि इडी मुख्यमंत्री को दिसंबर के पहले सप्ताह में दूसरी बार समन भेजने की तैयारी में है. इडी ने इसके पहले 17 नवंबर को रांची कार्यालय में हेमंत सोरेन से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी. हालांकि, दोबारा समन भेजने को लेकर अब तक इडी ने कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री से अभी भी कई मुद्दों पर इडी को जवाब की दरकार है.

सुप्रीम कोर्ट में अमित अग्रवाल की याचिका दूसरी बार खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार कैश कांड में इडी द्वारा गिरफ्तार कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल की याचिका दूसरी बार खारिज कर दी है. दोनों ही बार याचिकाकर्ता की ओर से इडी को पिटीशन की कॉपी नहीं दी गयी थी. अमित अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाइकोर्ट द्वारा चार नवंबर 2022 को दिये गये आदेश को चुनौती दी थी. हाइकोर्ट ने अमित की याचिका पर इडी द्वारा समय मांगे जाने के बाद सुनवाई के लिए 30 नवंबर की तिथि निर्धारित की थी.

CA सुमन कुमार से ED जेल में करेगी पूछताछ

ईडी के अधिकारी बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद सीए सुमन कुमार से 26 और 27 नवंबर को पूछताछ करेंगे. ईडी ने मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान मिले नये तथ्यों के सिलसिले में सीए से पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध करते हुए पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने ईडी की याचिका पर विचार करने के बाद जेल में दो दिनों के लिए पूछताछ की अनुमति दी है. मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने छह मई 2022 को पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था.

ED may call Chief Minister Hemant Soren again

इसे भी पढ़े : हर चुनौतियों का करके सामना हेमन्त बना रहे अव्वल झारखण्ड

YOUTUBE

You May Also Like

More From Author

1 Comment

Add yours

+ Leave a Comment