संकल्प यात्रा के दौरान मरांडी ने सीएम पर साधा निशाना, कहा ‘Abuse of Power’ के दम पर विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसाया

Estimated read time 1 min read

आज तीसरे चरण की संकल्प यात्रा के बारहवें दिन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बगोदर विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया.इस दौरान मरांडी ने ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि “झारखंड में हेमंत सरकार ने पिछले चार वर्षों में सिर्फ अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर उनका हौसला बढ़ाया है, इस दौरान लगभग 10000 करोड़ का घोटाला हेमंत सोरेन की सरकार में हुआ है, राज्य में प्रतिदिन 5 हत्याएं हो रही हैं.” मरांडी ने आगे कहा ”हेमंत जी ने मुख्यमंत्री के दायित्वों का निर्वहन करने की बजाय ‘Abuse of Power’ के दम पर अपने विरोधियों को झूठे मुकदमों में फंसाया l अपने राजनैतिक दुश्मनों को मज़ा चखाने के लिये एसटी-एससी एक्ट का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग किया। यहाँ तक कि अपने लठैत, बेईमान, षड्यंत्रकारी अफ़सरों के दम पर ईडी के अफ़सरों को भी एकदम से फ़र्ज़ी मामले बनाकर कर एसटी-एससी एक्ट में फँसाने की कोशिश की। समय का न्याय देखिए, अब इनकी गर्दन भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है l ये खुद जेल जाने से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गिड़गिड़ा रहे हैं, इनकी सारी हिम्मत हवा हो गयी है और जेल जाने के डर के मारे पसीने छूट रहे हैं. ….”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours