रांची : बंगाल की खाड़ी में दबाव क्षेत्र के ‘माइचोंग’ नाम के संभावित चक्रवात में तब्दील होने से नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तटीय क्षेत्रों के लिए चिंता बढ़ गई है। IMD वैज्ञानिक SC मंडल ने कहा, “बंगाल की पश्चिम मध्य खाड़ी में चक्रवाती तूफान मिचौंग बना हुआ है… इसका प्रभाव झारखंड में भी देखने को मिलेगा… चक्रवात के प्रभाव से झारखंड में अगले 3 दिन हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।”राज्य में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से 02 से 03 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहेगा।जानकारी के मुताबिक़ 9 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा और पारा गिरने से ठंड बढ़ेगी.