CM expressed condolences on the occasion of Shraddha Divas of Late Manju ji
रांची के टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती गार्गी मंजू जी का विगत कुछ दिनों पहले निधन हो गया था।शिक्षा के क्षेत्र में स्व गार्गी मंजू जी का अतुलनीय योगदान रहा है। रांची के टेंडर हार्ट स्कूल की संस्थापक और प्रिंसिपल गार्गी मंजू को काफी लंबे समय से बीमार होने के कारण कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोलकाता में इलाज के दौरान उन्होंने पिछले गुरुवार 24 नवम्बर को अंतिम सांस ली।इसके बाद पार्थिव शरीर को कोलकाता से रांची लाया गया।आज स्व मंजू जी के श्राद्ध दिवस के अवसर पर झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है। सीएम ने ट्वीट किया,”रांची के टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती गार्गी मंजू जी का विगत कुछ दिनों पहले निधन हो गया था।शिक्षा के क्षेत्र में स्व गार्गी मंजू जी का अतुलनीय योगदान रहा। स्व मंजू जी के योगदान को राज्य हमेशा याद रखेगा। आज स्व मंजू जी के श्राद्ध दिवस के अवसर पर मेरा शत-शत नमन।”
CM expressed condolences on the occasion of Shraddha Divas of Late Manju ji
इसे भी पढ़े : बीआइटी मेसरा की छात्रा का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने ह’त्या का मामला दर्ज कर शुरू की करवाई