रांची : झारखंड में चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के दलित और आदिवासी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाइ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधा है “दलित IAS अफ़सर को हटाया गया, लगातार परेशान किया गया अब आदिवासी IPS अफ़सर को लगातार परेशान किया जा रहा है आख़िर क्यों दलितों/आदिवासियों से भाजपा को इतनी परेशानी है ?”बता दें कि हाल ही में रांची के दलित IAS अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी पद से हटाने के बाद अब देवघर के दलित IPS अधिकारी अजीत पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी से हटाने का निर्देश दिया है।
अब गोड्डा सांसद ने भी सीएम पर निशाना साधा है “अजय कुमार सिंह दलित DGP को हटाकर अनुराग गुप्ता को अमित अग्रवाल के कहने पर बनाया, मंजूनाथ को हटाकर वरुण रंजन, अमित दास रेणू को हटाकर मिश्रा जी, डूब मरिए ।अधिकारी भी दलित होता है पहली बार सुना। घबराहट कभी हुई कि आदिवासी कैसे घट गए ? बांग्लादेशी घुसपैठिया कैसे बढ़ गए? राम नाम…,,.,” एक और ट्वीट में निशिकांत दुबे लिखते हैं”मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी कितना दलित आदिवासी के नाम पर झूठ बोलकर जनता को बरगलाएगा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जी क्या दलित नहीं थे ? आपने क्यों हटाया, डीजीपी अजय कुमार सिंह क्या दलित नहीं है? किसने हटाया, आप दलित,आदिवासी के दुश्मन हैं,अमित,अविनाश,पिंटू- सुनील- प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव जैसे लोगों के चक्कर में झारखंड का जल जंगल ज़मीन लूटने वाले सावधान”