Homeझारखण्ड336 एकड़ भूमि के वन पट्टा का सीएम ने किया वितरण

336 एकड़ भूमि के वन पट्टा का सीएम ने किया वितरण

पश्चिमी सिंहभूम: मुख्यमंत्री Hemant Soren ने आज 336 एकड़ भूमि के वन पट्टा का वितरण किया। पश्चिमी सिंहभूम के गुआ में गुआ गोलीकांड के अमर वीर शहीदों को नमन करने के पश्चात सीएम यहां आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं के करोड़ों रुपयों के शिलान्यास और उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।हम जब सरकार में आये तो विभिन्न योजनाओं को लोगों के लिए शुरू किया। हमें पता था हमारे राज्यवासियों की जरूरत। बच्चों की पढ़ाई हो या बीमारी में इलाज का खर्च, या कोई और जरूरत – लोगों को मजबूरन महाजनों से कर्जा लेना पड़ता था। इन लोक-कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर हम लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। और आने वाले 5 साल में हर परिवार को 1 लाख रुपये देने का भी काम करेंगे।विपक्ष में बैठे लोग महाजनों की जमात है जिन्हें हम लोगों ने आपकी मदद से 2019 में उखाड़ फेंका था।यह लोग फिर से अपना सर खड़ा करने की तैयारी कर रहा है। आज आपके एक मुख्यमंत्री के पीछे विपक्ष के सात-सात पूर्व मुख्यमंत्री लगे हुए हैं। हमें जेल भेजने के लिए, झूठे आरोप में फंसाने के लिए। अब तो ये पूरे परिवार को जेल में डालने की कार्य योजना बना रहे हैं।लोकसभा चुनाव में इन्होंने मुझे जेल में डाला। लेकिन इसका परिणाम हुआ कि झारखंडियों ने इनके गाल में तमाचा लगाया और आने वाले चुनाव में भी इनका यही हाल होगा।आवास को लेकर केंद्र सरकार की तीन-चार साल बाद अब नींद टूटी है। अब गरीबों के आवास के लिए यह पैसा भेज रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि अब झारखण्ड में बैठे लोग उनकी राजनीति रोटी पकने नहीं देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments