Sushant Rajpootअभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में सीबीआई की जांच रोज तेज होती जा रही है. सीबीआई उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है, इसी क्रम में कल यह जानकारी सामने आयी कि सीबीआई सुशांत का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण करेगी.
यह प्रकिया ऐसी है कि इसे दिमाग का पोस्टमार्टम तक कहा जा सकता है इस मनोवैज्ञानिक परीक्षण में सीबीआई की सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम सुशांत की जिंदगी से जुड़े हर पक्ष की जांच करेगी.इस जांच में उसकी लोगों से बातचीत, जिसमें उसके करीबी और जान-पहचान वाले शामिल होंगे, उसका गहन अध्ययन किया जायेगा. साथ ही सुशांत के सोशल मीडिया पोस्ट का भी अध्ययन किया जायेगा.
इस अध्ययन का उद्देश्य यह है कि सुशांत की मानसिक स्थिति का सही तरीके से पता किया जा सके.
यह प्रक्रिया बहुत जटिल होती है और अबतक देश में मात्र दो बार इस तरह का परीक्षण किया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर और बुराड़ी सामूहिक आत्महत्या मामले में इस तरह की जांच की गयी है.
आशंका जतायी जा रही है कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो लापरवाही बरती गयी है उसका खुलासा इस रिपोर्ट में हो सकता है.Ranjana pandey