Homeमनोरंजनरिया चक्रवर्ती की सपोर्ट में आए रामगोपाल वर्मा, कहा- उसके साथ चुड़ैल...

रिया चक्रवर्ती की सपोर्ट में आए रामगोपाल वर्मा, कहा- उसके साथ चुड़ैल जैसा बर्ताव किया जा रहा है

Rhea Chokrabortyसुशांत केस की जांच भले ही CBI कर रही है, लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही रिया चक्रवर्ती पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस केस में शुरू से ही रिया को आरोपी माना जा रहा है.

सुशांत के पिता के. के सिंह ने भी उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है. सुशांत के पिता ने रिया पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी करने और उनको आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी.
रिया चक्रवर्ती को ट्रीट किया जा रहा है. जस्टिस सिस्‍टम का मतलब है कि अगर कोई आरोपी है, भले आरोप पुलिस लगाती है, तो भी इसके पीछे सबूत होना चाहिए.”

रामगोपाल वर्मा ने आगे कहा, “रिया के मामले में किसी को भी इस बात से फर्क नहीं है कि वह दोषी है या नहीं. लोग पूरे दिन उसकी आलोचना कर रहे हैं. मीडिया इस केस को सेकंड बाय सेकंड कवर रही है और लोग बिना किसी विश्‍वसनीय सबूत के रिया के कैरक्‍टर पर जजमेंट पास कर रहे हैं.”रामगोपाल वर्मा ने अंत में कहा, “हमारे देश के कुछ इलाकों में जहां एक महिला को डायन बना दिया जाता है, फिर उसका शिकार किया जाता है और उसे मार दिया जाता है. मीडिया भी अभी रिया के साथ ऐसा ही कर रही है. किसी भी शख़्स के बारे में ठोस जानकारी के बगैर उसका इस तरह चरित्र हरण करना असंवेदनशील है.”Ranjana pandey

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments