आज 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के डोडा में आ*तंकवादियों के साथ हुई मु*ठभेड़ में सेना का एक कैप्टन शही*द हो चुके है. भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के एक कैप्टन दीपक सिंह श*हीद हो गए हैं. शहीद कैप्टन दीपक सिंह, काउंटर इंसर्जेंसी 48 राष्ट्रीय राइफल्स में सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे. वह क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व कर रहे थे. जो कि डोडा के अस्सर में छिपे आ*तंकियों की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान आ*तंकियों से मु*ठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह श*हीद हो गए.सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन अभी भी चलाया जा रहा है.सेना और आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ वाली जगह से खू*न से ल*थपथ 4 बैग बरामद किए गए हैं, जिससे पता चलता है कि जैश के 4 आतंकवा*दियों का समूह गंभीर रूप से घायल हो चूका है.पर अभी तक किसी श*व को बरामत नही क्या गया है इसलिए अभी कुछ नही कह सकते है अभी भी सर्च ऑपरेशन लाचू रहेगी.