फिल्म एम एस धोनी के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है । उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी है। एक सप्ताह पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने भी एक सप्ताह सुसाइड कर ली थी। उन्होंने बालकनी से कूदकर आत्महत्या की थी और सुसाइड की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है सूत्रों के अनुसार उनके नौकर ने फोन कर पुलिस को आत्महत्या के बारे में बताया था। वे आखिरी बार ड्राइव फिल्म में नजर आए थे।