Homeस्वास्थ्यझारखण्ड में कोरोना की A-Z कहानी, 1723 तक आकड़ा पंहुचा

झारखण्ड में कोरोना की A-Z कहानी, 1723 तक आकड़ा पंहुचा

Coronavirus mosaic Jharkhand State map and corroded stamp seals. Jharkhand State map collage created with scattered red and black microbe symbols. Rectangle seals, with unclean texture.

झारखण्ड में शनिवार को भी कोरोना का बढ़त जारी रहा और 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले । जिसमें नये मरीजों में कोडरमा से 35, गढ़वा से 2, रामगढ़ से 6, चतरा से 3, रिम्स (राँची) से 1, सिमडेगा से 3, पूर्वी सिंहभूम से 10, सरायकेला से 3, पश्चिमी सिंहभूम से 3 लोग शामिल हैं ,राज्य में आंकड़ा 1723 हो गया है।

राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुंच गए है। पिछले 8 दिनों में 777 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। पिछले 38 दिनों में (5मई से 13 जून) में झारखण्ड में 1602 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-166,बोकारो-29
हजारीबाग-132,सिमडेगा-238
धनबाद-114,कोडरमा-128
गिरिडीह-52,देवघर-11,गढ़वा-10,पलामू-45,जामताड़ा-28,गोड्डा-1
दुमका-4
जमशेदपुर-237,रामगढ़-108
लोहरदगा-37,लातेहार-50
गुमला-88,चाईबासा-46,
सरायकेला-35,चतरा 35 पाकुड़-29 खूँटी 16,साहिबगंज से 3 हैं।

झारखण्ड में 9 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1और बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 1,बेरमो 1, सिमडेगा में 1 की मौत हुई और 1 व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 1723 हो गई है

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 1724 मरीज़ होगये है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 1725 हो जाता है।

राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 74 मरीज़ हो चूक है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 3,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 21,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 7,अनगड़ा 6,नामकुम के खरसीदाग-1सरना कोचा सामलौंग,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1 और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1,3 राँची है।

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।816 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुए है। झारखण्ड में1723 मामले में अकेले सिमडेगा से 235 मामले हैं।दूसरा जमशेदपुर है जहां 239तीसरा राँची है 166हजारीबाग जहां 132 और चौथा धनबाद-114मामले हैं।

कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।

अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें । इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 1723 केस में लगभग 1396 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी निकले है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments